देवघर, सितम्बर 25 -- मधुपुर, प्रतिनिधि । शहर के राजबाड़ी रोड स्थित स्थित एचडीएफसी बैंक से सोमवार को दिनदहाड़े 4 करोड़ 10 लाख रुपए की डकैती मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। घटना के 50 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक कोई ठोस सुराग को हासिल नहीं कर पाई है। हालांकि, डीआईजी अंबर लकड़ा जिले के पुलिस कप्तान सौरभ की अगुवाई में सारठ, देवघर और मधुपुर एसडीपीओ, कई थाना की पुलिस के अलावा टेक्निकल टीम लगातार सुराग ढूंढने में लगी है। पुलिस अधिकारी मौजूद रहकर हर बिंदु की गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोमवार को बैंक लूटने के बाद सभी छह अपराधी तीन अलग-अलग बाइक पर सवार होकर भाग निकले थे। डकैत हथियार के बल पर बैंक कर्मचारी और ग्राहकों को कब्जे में लेकर घटना को अंजाम दिया। बड़े-बड़े बैग में सोना और नकद...