बोकारो, मई 18 -- चंद्रपुरा। कांग्रेस नेता कैलाश गिरि से डीसी बोकारो विजया जाधव से चंद्रपुरा प्रखंड की कई योजनाओं की जांच की मांग की है। गिरि ने प्रधानमंत्री सड़क योजना की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि सड़क किनारे मिट्टी नहीं भरी गई है। उन्होंने तारानारी व पपलो पंचायत में पेयजल आपूर्ति विभाग द्वारा सप्लाई चालू करने, चंद्रपुरा प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने, सभी चापाकलों की मरम्मत तथा मध्य विद्यालय जुनौरी के रिपेयरिंग में ठीकेदार द्वारा किए गए मनमानी व कार्य की गुणवत्ता की जांच, उप स्वास्थ्य केंद्र की रंगाई आदि कार्यों की जांच की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...