मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरनगर। हर नौकरी करने वाला युवा बिजनेस करने और कामयाब बिजनेसमैन बनने के सपने देखता है। ऐसा ही कुछ सपना बुनकर सफलता की कहानी लिख रहे मुजफ्फरनगर के कई युवा उद्यमी । इन युवाओं का मानना है कि कोई काम मुश्किल नहीं होता, यदि उसे शिद्दत से करें तो कामयाबी जरूर मिलती है। इन युवाओं में से कई को बड़ा व्यापारिक साम्राज्य विरासत में मिला है तो कईयों ने अपने दमखम इंडस्ट्रीज में दस्तक दी है। मुजफ्फरनगर जनपद वैसे तो इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में पेपर व स्टील उद्योग के लिए विशेष मशहूर है लेकिन यहां के युवा उद्यमियों ने इनसे अलग हटकर भी भविष्य की लकीर खींची हैं। इनमें से एक हैं युवा उद्यमी राज शाह। राज शाह का जन्म भले ही मुजफ्फरनगर में हुआ है लेकिन इनके दादा तनुभाई शाह गुजरात से चलकर मुजफ्फरनगर में क्रेशर उद्योग लगाया था । वर्ष 19...