सिमडेगा, मार्च 18 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि।सोमवार की सुबह कई युवा झापा के केन्द्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का के घर पहुंच कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की इच्छा जताई। जिसके बाद एनोस एक्का, संदेश एक्का, जिलाध्यक्ष मतियस बागे आदि ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर सभी युवाओं का पार्टी में स्वागत किया। मौके पर एनोस एक्का ने कहा कि युवाओ का राजनिति के प्रति जागरूक होना अच्छी पहल है। युवाओं के जागरूक होने से समाज में फैली कुरितियों का दुर करने में सफलता जरूर मिलेगी। उन्होने सभी युवाओं से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करने की भी अपील की। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में दीपक अग्रवाल बीट्टु, मोर्सफ आलम, अनमोल बा:, विल्सन डुंगडुंग, प्रवीण केरकेट्टा, मोहित डुंगडुंग,नितिश इंदवार, अमृत किड़ो, रोहित कुल्लु, चंदन किड़ो, उजीन सोरेंग, प्रीतम बारला आदि...