नई दिल्ली, जनवरी 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। विजय चौक पर मंगलवार को बीटिंग रिट्रीट समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात व्यवस्था की है। रिहर्सल के दौरान शाम चार से छह बजे तक कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा। यातायात पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वह विजय चौक के आसपास आने से बचें। आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, निर्धारित समय के बीच विजय चौक सामान्य यातायात के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। इसके अलावा कृषि भवन चौराहे से विजय चौक की ओर जाने वाले रायसीना रोड पर भी वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। दारा शिकोह रोड चौराहा, कृष्णा मेनन मार्ग चौराहा और सुनहरी मस्जिद चौराहा से आगे विजय चौक की दिशा में भी यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही विजय चौक और रफी मा...