भागलपुर, नवम्बर 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भारत अब कई मायनों में बदलते परिवेश में नजर आ रहा है, जिसमें भारतीय प्रगति मूल रूप में अपनी जड़ों को बिना छोड़ें आज के दौर के नए तौर तरीकों को अपना रहा है। इसमें ही डिजिटलाइजेशन, सौर ऊर्जा, आधुनिक जीवनशैली आदि शामिल है। यह बातें शनिवार को मारवाड़ी कॉलेज में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि, रांची के पूर्व कुलपति प्रो. तपन कुमार शांडिल्य ने बतौर मुख्य वक्ता कही। कॉलेज में अर्थशास्त्र एवं समाजशास्त्र विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया था। इसका विषय 'भारतीय समाज के बदलते आयाम' रखा गया। कार्यक्रम का उद्घाटन और अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार झा ने की। उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए संबंधित विषय पर अपनी बातें रखी। पीजी इकोनॉमिक्स के हेड डॉ. अनिल कुमार...