दरभंगा, अगस्त 19 -- घनश्यामपुर। वाराणसी से दरभंगा पहुंची शिवपुर पुलिस ने घनश्यामपुर थाने के सहयोग से सोमवार को गनौन गांव से कुख्यात शुभंकर झा को गिरफ्तार कर लिया। लगभग आधा दर्जन संगीन मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी शुभंकर झा की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के गनौन गांव निवासी शुभंकर झा उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के शिवपुर थाने में दर्ज एक मामले में नामजद है। एक अन्य मामले में भी कोर्ट की ओर से उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। बताया जाता है कि शुभंकर झा की गिरफ्तारी के लिए शिवपुर पुलिस ने पहले भी जाल बिछाया था। कई बार छापेमारी की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। इसी कड़ी में पुलिस ने सोमवार को घनश्यामपुर पुलिस के सहयोग से शुभंकर झा को गनौन गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दरभंगा म...