नई दिल्ली, जनवरी 23 -- नई दिल्ली, का. सं.। आदर्श नगर पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत 11 आपराधिक मामलों में शामिल बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान जहांगीरपुरी निवासी 22 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। इसकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक, मोबाइल फोन व बटनदार चाकू बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक, 20 जनवरी की रात पेट्रोलिंग टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को बिना हेलमेट बाइक पर आते हुए देखा। पुलिस को देखकर वह यू-टर्न लेकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन तत्काल उसे दबोच लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...