मऊ, नवम्बर 5 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक अरविंद कुमार यादव बुधवार की सुबह हमराही सिपाहियों के साथ गश्त कर रहे थे। इस बीच मुखबिर की सूचना पर धरारा पुल के पास पहुंचे। यहां किसी का इंतजार कर रहे एक वांछित आरोपी को पकड़ा। पूछे जाने पर उसने अपना नाम राहुल कनौजिया निवासी आबादी हरैया थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ़ बताया। पुलिस को बहुत दिनों से इस अभियुक्त की तलाश थी। जो कई मामलों में वांछित है। पुलिस ने अभियुक्त को कोतवाली लाकर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...