मोतिहारी, जनवरी 20 -- पीपराकोठी। स्थानीय थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार हथियाही गांव निवासी सहाय सहनी को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पतौरा लाला टोला निवासी रौनक श्रीवास्तव एवं टीकूलिया निवासी लक्ष्मण जायसवाल, विकास कुमार, फुलवारी निवासी आफताब आलम तथा मठिया बरियारपुर निवासी उपेंद्र प्रसाद यादव को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया गया। थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है तथा उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...