मोतिहारी, सितम्बर 22 -- मेहसी। थाना क्षेत के कई अलग अलग कांडों के 11 आरोपियों को पुलिस ने शनिवार की रात्रि गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में राज मंगल राय 59 ,नन्द किशोर राय 40 दोनों ताजपुर बारा, शंकर चौधरी 56,नोशाद हक़ 49 , तमन्ने 37 वर्ष, साहेब जान 58, अखिलेश कुमार 22, शशि कुमार 18 दोनों मिठनपुकरा, थाना मेहसी,रंजन कुमार 22 लहलादपुर थाना मधुबन शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...