सीतापुर, अगस्त 5 -- सीतापुर। निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले के ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता (एफएलएन) प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंगलवार को मिश्रिख, महोली और गोंदलामऊ आदि ब्लॉकों पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें नई पुस्तकों पर चर्चा की गई। साथ ही बच्चों को खेल-खेल में नई नई विधियों से टीएलएम की मदद से पढ़ाने और पढ़ाई को रुचिकर बनाने के बारे में बताया गया है। इस मौके पर शिक्षकों ने भी अपनी अपनी पढ़ाने की विधियों को एक दूसरे से साझा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...