चमोली, नवम्बर 25 -- मंगलवार को कई प्रधानों एवं वार्ड सदस्याओं ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। यह शपथ प्रखंड़ के सभी छह गैरसैंण, आदिबदरी, देवलकोट, मेहलचौंरी, कुशरानी एवं रोहिड़ा न्याय पंचायतों में आयोजित हुयी। बीडीओ पवन कंडारी ने बताया कि ब्लॉक में मंगलवार को 29 प्रधानों ने शपथ ली जबकि 66 प्रधान पहले ही चक्र में कोरम पूरा होने पर शपथ ले चुके थे। अब सभी 95 प्रधान विकास खंड़ में शपथ ले चुके है हालांकि अभी भी प्रखंड़ के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 21 वार्ड सदस्य के पद अभी भी रिक्त हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...