प्रयागराज, जून 29 -- प्रयागराज, संवाददाता। रौनियार वैश्य जागृति समिति प्रयागराज की ओर से रविवार को एक होटल में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सहित कई राज्यों के हाईस्कूल व इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समाज के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्त, कार्यक्रम समन्वयक ममता गुप्ता व रानी गुप्ता ने मेधावियों को प्रमाणपत्र, स्मृति चिह्न व पदक देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में प्रयागराज से यशी गुप्ता, राज गुप्त, आदित्य गुप्त, आलोक गुप्त, संजीवनी गुप्ता, अमित गुप्त व वैभव आनंद सहित कानपुर से दो, वाराणसी से दो, देवरिया से चार, लखनऊ से सात, पटना से दो, मिर्जापुर, महाराष्ट्र व केरल से क्रमश: एक-एक मेधावी शामिल रहे। समारोह में विनोद गुप्त, बरखा गुप्ता, महेश गुप्त आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...