समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- कल्याणपुर। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करीब दो दर्जन पैक्स के द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को आवेदन देकर धान अधिप्राप्ति के कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। आवेदन में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के विभिन्न पैक्स अध्यक्षों ने विभागीय पदाधिकारी एवं राइस मिल के कार्यकलाप से परेशान होकर धान अधिप्राप्ति वर्ष 2025 से 2026 का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। पैक्स अध्यक्षों ने दिए आवेदन में बताया है कि विभागीय पदाधिकारी के द्वारा पैक्स के प्रति उदासीन एवं पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाना, राइस मिल के द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसानों से अधिप्राप्त धान के बदले नगद रुपए की मांग करना एवं राइस मिलों के द्वारा ससमय धान प्राप्त नहीं करना सहित पांच सूत्री कारण को लेकर धान अधिप्राप्ति के कार्यों का बहिष्कार करने...