पटना, सितम्बर 4 -- राजद प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को भाजपा के चंदन कुमार सिंह और सोनू गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ली। राजद के प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने सदस्यता रसीद दी। साथ ही राजद का प्रतीक चिह्न का गमछा, टोपी और लालू प्रसाद के कार्यकाल पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना पार्टी में शामिल होने वालों की दी गई। मौके पर राजद नेता मनोज कुमार यादव, भाई अरुण कुमार, डॉ. मोहित कुमार और संतोष कुमार भारती मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...