पटना, अगस्त 12 -- मंगलवार को प्रदेश राजद कार्यालय में दूसरे दलों के कई नेताओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। पार्टी में शामिल होने वालों में भोला प्रसाद साह, आकाश पासवान, दीपक सिंह राजपूत, विनोद राम, अरुण साह, सुमन नाथ ठाकुर, आदित्य राज, रणधीर कुमार साह, विनोद ठाकुर, चंदन राय, विद्यानंद राय, समीर राणा आदि रहे। मौके पर प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, मुजफ्फर हुसैन राही, एजाज अहमद, गोपाल प्रसाद गुप्ता, मनीषा शर्मा, अमरेन्द्र चौरसिया, गणेश कुमार यादव, अर्चना यादव आदि मौजूद थे। प्रदेश राजद अध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा को मजबूती प्रदान करने के लिए लोग बड़ी संख्या में राजद में शामिल हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...