वाराणसी, अगस्त 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सर्व वैश्य समाज के दस हजार श्रद्धालु कई नदियों के जल से बाबा का जलाभिषेक करेंगे। सावन के आखिरी बुधवार को यह परंपरा निभाई जाएगी। यह जानकारी मंगलवार को मारवाड़ी युवक संघ में सर्व वैश्य समाज समिति के संरक्षक एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने - दी। उन्होंने यह ऐसा अनूठा कार्यक्रम है जो वैश्य वर्ग के सभी घटकों को एक सूत्र में पिरोता है। समिति के अध्यक्ष आरके चौधरी ने कहा कि गंगा, यमुना, सरस्वती, सरयू समेत अन्य नदियों के अलावा गाय का दूध, पंचामृत, गन्ने के रस से भरे कलश लेकर महिलाएं लक्सा से विश्वनाथ धाम पहुंचेंगी। समिति के महामंत्री दीपक कुमार बजाज ने कहा कि मंदिर परिसर में भजन संध्या का भी आयोजन होगा। प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल, सौरभ शर्मा व रेशमी शर्मा भजनों की प्रस्तुति...