नई दिल्ली, फरवरी 24 -- -इस साल विश्वविद्यालय ने विभिन्न कोर्स में 13 सौ सीटें बढ़ाई - नई दिल्ली।प्रमुख संवाददाता साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) ने नए कोर्स के साथ अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में दाखिला की घोषणा सोमवार को की। संस्थान के चेयरमैन प्रो. के के अग्रवाल ने विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि साउथ एशियन यूनिवर्सिटी उच्च शिक्षा में नए मानक स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है। हमारे नवीनतम शैक्षणिक पाठ्यक्रम छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में मदद करेंगे। संस्थान कई बीटे पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। संस्थान ने 2024-25 में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में बी.टेक शुरू किया था, जिसे 2025-26 में कई विशेषज्ञताओं के साथ विस्तारित किया गया है। यहां पर वर्चुअल कैंपस की शुरुआत भी कई गई है जिससे छात्र ऑनलाइन...