उरई, नवम्बर 12 -- उरई। कई दिनों की चुप्पी के बाद अब उरई में फिर एक डेंगू का नया मरीज मिला है। अब जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। डेंगू मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य टीम ने मौके पर जाकर एंटी लारवा का छिड़काव कराने के साथ मरीज के परिजनों आसपास के लोगों की स्लाइड बनाकर जांच को भेजी है। इस साल अगस्त से शुरू हुई अक्टूबर तक हुई बारिश और जगह-जगह जल भराव से मच्छरों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। ऐसे में मच्छर जनित बीमारियां भी पूरे जिले में पांव पसार रही हैं। मच्छरों से पनपने वाली डेंगू बीमारी के भी लगातार केस मिल रहे हैं। वहीं अब कई दिनों की चुप्पी के बाद अब उरई में फिर एक डेंगू का नया मरीज मिला है। उरई के कोंच रोड स्थित ग्राम मड़ोरा में लक्ष्य 13 वर्ष पुत्र संतोष को कई दिनों से बुखार आ रहा था। जांच कराने के बाद मरीज में डेंगू...