सहारनपुर, अगस्त 24 -- कई दिनों से गायब किशोरी को पुलिस ने पंजाब से बरामद कर लिया है। इस मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्र गांव निवासी एक व्यक्ति ने नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला पंजीकृत कराया था। पुलिस नाबालिग को बरामद करने का लगातार प्रयास कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाबालिग को लुधियाना से बरामद कर लिया गया है। कई दिनों से गायब नाबालिग को पहले तो पुलिस चौंकी के पास लगे फुटेज को खंगाला गया। इसके बाद नानौता तथा सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। जिसमें नाबालिग लुधियाना की ट्रेन में जाती दिख रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस नाबालिग तक पहुंच गई। इस मामले में विक्की पुत्र संतोष पासवान हाल निवासी मोल्ला छावनी थाना डिवीजन न. 04 जनपद लुधियाना पंजाब मूल निवासी ग्राम मौर थान...