सीतामढ़ी, सितम्बर 7 -- सीतामढ़ी। जिले में शनिवार को दिन भर धूप के बाद शाम में हल्की बारिश हुई। वहीं जिले के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हो कर रह गई। शहर में सुबह से ही आसमान में धूप-छांव का खेल चल रहा था। दोपहर बाद आसमान में काले बादल देख किसानों के मन में अच्छी बारिश की संभावना बन रही थी। लेकिन कहीं रिमझिम तो कहीं बूूंदाबांदी हो कर रह गई। शहर में हल्की बारिश होने से गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली। वहीं जिले के ग्रामीण इलाकों में बूंदाबांदी होकर रह गई। ग्रामीण इलाकों में खेती के लिए बारिश को लेकर किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए है। वहीं दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। रिमझिम व बूंदाबांदी होने के बावजूद जिलेवासियों को उमस वाली गर्मी से राहत नहीं मिली। अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना : शनिवार को शहर में हुई हल्की बारिश ने मौसम का मिजाज नर्म...