साहिबगंज, दिसम्बर 9 -- साहिबगंज। रेलवे के टिकट चेकिंग दस्ता ने मंगलवार को साहिबगंज-बरहरवा रेल खंड पर विभिन्न ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया। रेलवे मजिस्ट्रेट राहुल कुमार के नेतृत्व में साहिबगंज से बरहरवा तक सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत 53030,13409,53405, 13032, 53412 संख्या वाली गाड़ियों में जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिना टिकट 70 यात्रियों से जुर्माना वसुला गया। इस दस्ता में साहिबगंज के सीआईटी साहिबगंज लाल हेमंत कुमार, मुकेश कुमार सिंह व अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...