प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली मंडल के गाजियाबाद स्टेशन पर यार्ड कार्य के कारण कई ट्रेनों का रीशेड्यूलिंग, निरस्तीकरण एवं रेग्यूलेशन किया गया है। गाड़ी संख्या 20434 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा सूबेदागंज प्रारम्भिक स्टेशन से छह दिसंबर 2025 को अंबाला, कैंट, सहारनपुर, मेरठ और खुर्जा स्टेशन के रास्ते चलेगी। इस दौरान कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, समलखा, सोनीपत, नरेला, आदर्श नगर दिल्ली, सब्जी मंडी, दिल्ली स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा। वहीं गाड़ी संख्या 22436 नई दिल्ली-वाराणसी (वंदे भारत एक्सप्रेस) नई दिल्ली से सात दिसंबर 2025 को निर्धारित समय से 80 मिनट रीशेड्यूल की जाएगी और समय 07.20 पर प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12312 कालका हावड़ा एक्सप्रेस कालका से छह दिसंबर को 60 मिनट रीशेड्यूल की जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 14217 ...