आजमगढ़, जनवरी 12 -- शाहगढ़, हिंदुस्तान संवाद। भीषण ठंड एवं कोहरे के कारण आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के रास्ते अन्य स्थानों को जाने वाली कई ट्रेनों के स्पीड पर मौसम ने ब्रेक लगा दिया है। सोमवार को कैफियात एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का यातायात प्रभावित हुआ। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली से चलकर आजमगढ़ को आने वाली कैफियात एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय देर से पहुंची। मुंबई से चलकर आजमगढ़ को जाने वाली आजमगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय के विलंब से चल रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...