मुरादाबाद, नवम्बर 24 -- सोमवार को मुरादाबाद से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें निर्धारित समय से देर से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। प्लेटफॉर्म पर घंटों इंतजार कर रहे यात्रियों ने नाराजगी जताई। अमृतसर क्लोन स्पेशल करीब 10 घंटे की देरी से चल रही है, जबकि कुंभ स्पेशल लगभग 3 घंटे पीछे चल रही है। इसके अलावा जम्मू तवी एक्सप्रेस भी 4 घंटे की देरी से मुरादाबाद पहुंचने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...