नैनीताल, जून 24 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीझील से गाद और कचरा निकालने का काम जारी है। सिंचाई विभाग अब तक झील से करीब 100 टन गाद निकाल चुका है। लेकिन बारिश की वजह से नालों के रास्ते झील में समा रहा कचरा परेशानी का कारण बना है। झील में अब भी 100-150 टन गाद और कचरा मौजूद है। इस साल पहली बार सिंचाई विभाग झील की सफाई करवा रहा है। इससे पहले 10 साल पहले लोनिवि ने झील की सफाई कराई थी। झील के जल स्तर में गिरावट आने के कारण गर्मियों में अक्सर डेल्टा उभरने लगते हैं। जो कि गाद बढ़ने के कारण होता है। ऐसे में इस साल झील की सफाई अनिवार्य हो गई है। मानसून से पूर्व सिंचाई विभाग द्वारा झील में गंदगी और मलबा जाने से रोकने के लिए नालियों पर जालियां लगाने का कार्य भी किया जा रहा है। कैंडी रोड पर जालियां लगाई जा चुकी हैं, जबकि माल रोड, लाइब्रेरी, रिक्शा स्टैंड...