प्रयागराज, सितम्बर 4 -- प्रयागराज। बहादुरपुर के सुकरू को तो जिलाधिकारी के प्रयास से सरकारी दस्तावेजों में जीवित घोषित कर दिया गया, लेकिन समाज कल्याण विभाग की फाइलों में अब भी बहुत से जीवित लोग मृत दर्ज हो सकते हैं। पेंशन के लिए भटकते लोगों की बहुत अधिक संख्या है। बुधवार को भी विकास भवन में तमाम लोग चक्कर काटते दिखे। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों पर सीडीओ हर्षिका सिंह ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को फटकार लगाई। उनसे पेंशनरों की सूची मांगी और इसका सत्यापन जिला स्तरीय अधिकारी से कराया जाएगा जिससे किसी पात्र की पेंशन न रुके। बहादुरपुर ब्लॉक के सुकरू की वृद्धावस्था पेंशन दो साल पहले रोक दी गई। सरकारी दस्तावेजों में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सुकरू को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से गुहार लगाई। डीएम ने जांच कराई और...