कोडरमा, फरवरी 18 -- जयनगर निज प्रतिनिधि । फागुन पड़ते ही पेयजल संकट गहराने लगी है। प्रखंड के कई गांवों में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। कई जगह महीनों से चापाकल खराब है, जिसे देखने वाला पीएचइडी विभाग के आलावे स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है। हिरोडीह बाजार में विश्वनाथ यादव के दुकान के सामने एक वर्ष से चापाकल खराब पड़ा है, जिस वजह से दर्जनों घरों के आलावे आसपास के दुकानदारों के सामने पेयजल संकट हो गई है। दुकानदार विश्वनाथ यादव, सुरेंद्र मोदी, रामकृष्ण यादव, सुखदेव यादव ने बताया कि चापानल खराब को लेकर पीएचडी विभाग को कई बार सूचना देने के बावजूद भी एक वर्ष बीत गया है, बावजूद चापाकल की मरम्मति नहीं हो पायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...