लखीमपुरखीरी, जुलाई 31 -- भीखमपुर। दक्षिण खीरी वन प्रभाग मोहम्मदी रेंज के आंवला जंगल से सटे गांवों के आसपास खेतों में बाघ की चहलकदमी से ग्रामीण भयभीत हैं। एक सप्ताह से मड़रिया, नगरा, हरीशपुर में बाघ आबादी किनारे देखें जा रहे हैं। शोर मचाने पर बाघ खेतों में चला गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग आंवला की टीम ने बाघ की पुष्टि करते हुए ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। कुतलुपुर निवासी मासूम अली बाइक से गांवों से दूध लेने वर्मा नगर, नगरा मार्ग पर जा रहे थे। सामने रोड पर बैठे बाघ को देखकर उन्होंने बाइक मौके पर ही छोड़कर भागकर जान बचाई। गांव में ग्रामीणों को एकत्रित कर मौके पर पहुंचने पर बाघ ग्रामीणों को देखकर खेतों में चला गया। ग्रामीण बाइक को लेकर वापस गांव चले गए। वहीं दूसरी घटना हरीशपुर गांव के दक्षिण पश्चिम अम्बेडकर पार्क के पास की है। बतात...