रुडकी, अप्रैल 24 -- खेड़ी शिकोहपुर में गेहूं कटाई को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में बुधवार को एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। गुरुवार को मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कई लोगों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस के अनुसार खेड़ी शिकहोपुर गांव में गेहूं कटाई को लेकर बुधवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। मामले में मृतक के परिजनों ने गुरुवार दोपहर को थाने पुलिस को तहरीर देकर कई ग्रामीणों को नाम दर्ज करते हुए मारपीट कर जान से मारने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...