गाजीपुर, अगस्त 14 -- गाजीपुर (जमानियां)। जीवपुर, चितावनपटटी, राघोपुर, जगदीशपुर में 700 राशन किट का वितरण किया गया। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने बताया कि सभी बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन और 700 राशन किट का वितरण किया गया। साथ ही राहत राशि और फसल और आवास क्षति का मुआवज़ा उपलब्ध कराने के लिए विभागीय स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित पीड़ितों में खाद्यान्न किटों की सुनिश्चित ढंग से वितरण लगातार कि जा रही है। ज्योति चौरसिया ने बताया कि वास्तविक ज़रूरतमंद लोग खाद्यान्न किट से वंचित नहीं रह जाएं, इसका भी ध्यान दिया जा रहा है। लगातार तहसील प्रशासन द्वारा राशन किट, राहत सामग्री वितरण कर रही है। सभी लोगों के लिए राहत, खाद्यान्न और राशन किट, मिट्टी का तेल, आवास और फसल क्षति का मुआवजा देने के लिए आगे भी कार्यवाही की जाए...