पिथौरागढ़, फरवरी 7 -- गर्मी का मौसम अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन पानी के संकट से लोग परेशान है। नलों में पर्याप्त पानी नहीं आने से यहां कई गांवों के लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। तहसील मुख्यालय से लगे उडियारी गांव में पानी के लिए फिर ग्रामीणों को खासी परेशानी हो रही है। वहां के कई परिवारों के लोगों ने तहसील कार्यालय में आकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। कहा कि वे पिछले 6माह से लगातार पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। विभागीय अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कहा कि वे ठंड के इस मौसम में पानी के लिए दूर दराज में स्थित धारे नौलौ में जा रहे हैं। जिससे महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...