नोएडा, अगस्त 14 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। देश की आजादी के दौरान दादूपुर गांव के लोगों ने एकत्रित होकर आसपास के कई गांवों में पूरे जोश के साथ प्रभात फेरी निकाली थी। चारों तरफ खुशी का माहौल था। अंग्रेजों के आतंक से छुटकारा मिलने पर भारत माता की जय जयकार की गई। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दादूपुर गांव के रहने वाले 103 वर्षीय खुक्कन महाशय का कहना है कि अंग्रेजों का आतंक हमारे गांव तक था। अंग्रेजों ने यहां एक कोठी बनाई थी, जहां पर नील की खेती कराई जाती थी। अंग्रेज समय-समय पर गांव में आकर अपनी नील की खेती के साथ-साथ लोगों को थोड़ा बहुत अनुदान देकर चले जाते थे। खुक्कन महाशय बताते हैं उस समय को याद करके मन रोमांचित हो जाता है। परिवार व गांव के लोगों के साथ उस समय के माहौल पर चर्चा करते हैं। वह बताते हैं कि उन्होंने भगत सिंह के भाई कुलतर सि...