गंगापार, जुलाई 18 -- बारिश के बाद लोगों को उमस से राहत मिली। चौबीस घंटे हुई बारिश से कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। मौसम विभाग द्वारा 24 घंटे में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है।बारिश से कई गांवों में पानी भर गया। क्षेत्र कांटी गांव की खटिकान बस्तियों में लोगों के घर में बारिश का पानी भर गया है जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। साथ ही आवागमन के दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।मूसलाधार बारिश आसपास के पूरे क्षेत्र को जलमग्न कर दिया है। कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है सभी नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...