झांसी, जुलाई 20 -- झांसी/मऊरानीपुर, संवाददाता। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के सिजार डैम क्षमता से अधिक भर गया है। जिससे दोनों गेट खोलकर पानी की निकासी जा रही है। हालात यह है कि कई गांवों के संपर्क मार्ग पानी में डूब गए हैं। कई फीट ऊपर से पानी बह रहा है। जिससे यातायात ठप हो गया है। गांवों के लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। चौधरी चरन सिंह सिजार बांध पर तैनात जूनियर इंजीनियर सौरभ खरे एवं गेटमैन राम सिंह पाल ने बताया कि सिजार डैम में लगे दोनों गेटों को एक-एक फीट खोलकर दो हजार क्यूसेक से अधिक पानी की निकासी सिजार नदी के रास्ते से की जा रही है। इसकी निकासी से हरपुरा, पंचमपुरा संपर्क मार्ग पर बना रपटा सिजार नदी के पानी में डूब गया है। जिससे यहां यातायात ठप है। कुरार नदी पर मथूपुरा गांव स्थित कुरार बांध से प्राप्त इनफ्लो से पानी की आवक बढ़ने से तीन ग...