चम्पावत, नवम्बर 13 -- लोहाघाट। लोहाघाट और बाराकोट ब्लॉक के कई क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बना हुआ है। बाराकोट के सिंग्दा निवासी कृष्णा अधिकारी ने वन विभाग को ज्ञापन भेजकर गुलदार को पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग उठाई है। छमनियां क्षेत्र में भुवन चन्द्र, महेश चन्द्र, कमल पाठक आदि ने बताया कि गलचौड़ा, राजकीय पॉलीटेक्निक, छमनियां आदि स्थानों में गुलदार दो शावकों के साथ दिखाई दे रहा है। इधर कलीगांव डैंसली, बिशंग, मायावती जंगल में भी गुलदार दिखाई दे रहा है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...