लखनऊ, मई 23 -- शहर के अलग-अलग उपकेंद्रों से जुड़े मरम्मत के कारण कई इलाकों में शनिवार को बिजली बाधित रहेगी। इंजीनियरिंग कॉलेज सब स्टेशन से जुड़े सेक्टर- 2/एच, 4/एच, 1/एच सेक्टर-एच जानकीपुरम, डी-1 , डी-2, बी-2, सी-2 सेक्टर-एफ, जानकीपुरम एवं आसपास के क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। गोशाला फीडर से अपराह्न 3 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे लोयला स्कूल पास, अर्बन स्कूल विद्वान खंड, जगपाल खेड़ा गांव, साईं मंदिर के पास वुड स्टॉक विला और विहंगम स्कूल के आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। चिनहट क्षेत्र मेंसुबह 11 से शाम 05 बजे विद्युत आपूर्ति आंशिक /पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। विद्युत उपकेंद्र अहिबरनपुर क्षेत्र से जुड़े पुलिस चौकी व पक्का पुल फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 से 11 बजे तक पूर्ण/आंशिक रूप से...