पूर्णिया, अप्रैल 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। साइबर ठगी के शिकार लोगों के रूपये रिकवरी नहीं होने के लोगों के बीच व्याप्त मिथक को पूर्णिया के साइबर थाना ने तोड़ा है। हाल के तीन महीनों में पुलिस ने अस्सी लाख से ऊपर रिकवरी की है। हालांकि इस साइबर फ्रॉड के कुछ गंभीर मामले भी आए। पुलिस ने ऐसे आधा दर्जन से ऊपर मामलों को सुलझाया है। पुलिस को इस रिकवरी में ठगी के शिकार लोगों की जागरूकता भी सहायक सिद्ध हुई है। ठगी का सबसे बड़ा मामला जनवरी में आया था। जिसमें एक इंजीनियर से निवेश के नाम पर करीब दो करोड़ का फ्रॉड हुआ था। जिसमें पुलिस ने किस्तवार अब तक करीब 80 लाख की रिकवरी कर ली है। इसके अलावा पांच- दस हजार की ठगी के कई मामलों के पुलिस ठगी के रूपये वापस किए हैं। टॉल फ्री नंबर 1930 पर डायल का मिल रहा है फायदा साइबर ठगी के शिकार लोगों में धीर...