लखनऊ, जून 29 -- तेज बारिश से रविवार शाम को शहर के बाहरी इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई। केबल फाल्ट व ब्रेकडाउन के कारण मोहनलालगंज, बंथरा सहित कई इलाकों में देर रात तक अंधेरा पसरा रहा। मोहनलालगंज के फत्तेखेड़ा फीडर शाम चार बजे बिजली गुल हो गई। इससे औद्योगिक क्षेत्र के आसपास शाम सात बजे तक बिजली चालू नहीं हुई। वहीं गहरू उपकेंद्र दरोगाखेड़ा स्थित रिंग रोड के पास भूमिगत केबल में धमाका हो गया। इससे रात आठ बजे तक बंथरा सहित बड़े इलाके की बिजली सप्लाई ठप रही। शाम 5.31 बजे गोमतीनगर के विश्वासखंड उपकेंद्र 132 केवी विपिनखंड ट्रांसमिशन से ट्रिप हो गया। इसी प्रकार कमता उपकेंद्र की बिजली सप्लाई भी ठप हो गई। न्यू कैंपस उपकेंद्र के अंतर्गत आईआईएम, सेवा, अस्ती, गोहना कलां की बिजली सप्लाई ठप हो गई। वहीं चौपटिया उपकेंद्र के सराये माली खां में शनिवार रात ...