फरीदाबाद, दिसम्बर 10 -- फरीदाबाद। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम गुरुवार को सेक्टर-21ए, सेक्टर-21डी, सेक्टर-21डी, सेक्टर-21डी सोसाइटी इलाका, एसजीएम नगर पटेल चौक, शर्मा चौक, फतेहपुर चंदीला, अनखीर आदि इलाकों में बिजली कट लगाएगा। सेक्टर-21डी बिजलीघर में ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग की वजह से गुरुवार सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक बिजली कटौती होगी। इसके अलावा अटाली गढ़खेड़ा, छांयसा वाटर सप्लाई फीडर की बिजली आपूर्ति ठप होगी। इस इलाके में गुरुवार सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बिजली कटौती होगी। यहां भी अटाली बिजलीघर में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है। इस कार्य की वजह से यहां पर विभाग बिजली कट लगाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...