सहारनपुर, मई 15 -- सहारनपुर अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि मानकमऊ उपकेंद्र के अंतर्गत बिजनेस प्लान के तहत चूना भट्टी पर आरएमयू स्थापित करने का कार्य कराया जा रहा है। जिसके चलते औद्योगिक फीडर से संबंधित क्षेत्र आईटीसी रोड, नवादा रोड, गणेश नगर, कोरी माजरा, फतेहपुर, गांधी कॉलोनी, अंकित विहार, रुप विहार, अलीपुरा, गलीरा रोड, आरके पुरम, विल्स कॉलोनी, भगत वाटिका, नंद वाटिका, वेस्ट पंत विहार, दुर्गा विहार, ओजपुरा, मक्खन कॉलोनी, नवीन नगर, साहिब जी नगर, रहिमाबाद, छोटी लाइन, मधुवन विहार की बिजली आपूर्ति सुबह दस बजे से दोहपर दो बजे तक बाधित रहेगी। जर्जर एलटी एबीसी बदलने के कार्य के चलते फ्रैंडस कॉलोनी, प्रेम पुरम, आर्यन सिटी, गिल कॉलोनी की विद्युत आपूर्ति सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...