सहारनपुर, जुलाई 11 -- सहारनपुर अधीशासी अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि 33/11 केवी० उपकेन्द्र आवास विकास एवं मण्डी समिति पर शनिवार को कार्य कराया जाना है। कार्य के चलते आवास विकास, शंकर नगर, राजौरी गार्डन, पंत विहार, ऑफिसर कालोनी, नवीन नगर फीडर से संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 12 बजे से दोपहर एक बजे तक बाधित रहेगी। मण्डी समिति उपकेंद्र के सभी फीडरों से संबधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजकर 30 मिनट तक बाधित रहेगी। उक्त कार्य विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ एवं निर्बाध रूप से बनाये रखने हेतु किया जाना अति आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...