सहारनपुर, जून 12 -- सहारनपुर अधीशासी अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि बिजनेज प्लान के अंतर्गत पेपर मिल रोड उपकेंद्र पर 100 केवी ट्रास्फार्मर स्थापित किया जाना है। जिसके चलते 11केवी फीडर एचपीसी व पेपर मिल कॉलोनी से संबंधित क्षेत्र विनय विहार, सीपीपीआरआई, इंद्रा कॉलोनी, हिम्मत नगर, मिल विव कॉलोनी, राज विहार, अंजनि विहार, गीता पंप, कपिल विहार, ब्रहमपुरी, टैगौर गार्डन, नजीरपुरा की विद्युत आपूर्ति सुबह साढे दस बज से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक और दोपहर तीन बजे शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...