समस्तीपुर, दिसम्बर 21 -- समस्तीपुर। कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में रविवार को केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा को निरस्त करने हेतु लाए गए विधेयक तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का नाम योजना से हटाने के विरोध में प्रतिरोध मार्च एवं प्रदर्शन किया गया। जिला कार्यालय से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मार्च कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां यह एक सभा में तब्दील हो गयी। मार्च का नेतृत्व जिलाध्यक्ष मो. अबू तमीम ने किया। उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को समाप्त करने का प्रयास देश के गरीब, मज़दूर और ग्रामीण जनता के हितों पर सीधा प्रहार है। महात्मा गांधी जी के नाम को योजना से हटाने का प्रयास न केवल राष्ट्रपिता का अपमान है, बल्कि गांधी जी के विचारों और मूल्यों को मिटाने की साज़िश भी है। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में सफल नही...