कन्नौज, जनवरी 15 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के शनिदेव मंदिर के पीछे चल रही श्रीमद् भागवत कथा में व्यास हरिओमदास श्रीवैष्णवजी ने कंस वध के प्रसंग की लीला का बड़े ही भावपूर्ण ढंग से वर्णन किया। कथा सुन श्रोता भावविभोर हो गए। श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन कथा व्यास पं.हरिओमदासजी श्रीवैष्णव ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं के साथ रासलीला और उसके बाद कंस वध की कथा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता रामानंद वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, व्यापारी नेता सुरेश पेंटर, सहकारी समिति पश्चिमी के अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी, आरबी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजीव शुक्ला एडवोकेट, डायरेक्टर रजनीश शुक्ला ने कथा व्यास पं.हरिओमदासजी, परीक्षित डॉ.मयंक सक्सेना एडवोकेट व उनकी पत्नी गीता...