उन्नाव, दिसम्बर 30 -- हिलौली। ब्लाक हिलौली के गांव बाजखेड़ा में स्थित मां पूर्वी देवी मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भगवत कथा के सातवें दिन मंगलवार को कथावाचक अशोक शास्त्री ने कंस वध का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि कंस का अत्याचार काफी बढ़ गया था। कंस के अत्याचार को खत्म करने के लिए भगवान ने जन्म लिया । भगवान श्रीकृष्ण ने अपने मामा कंस का वध कर प्रजा को अत्याचार से बचाया। भगवान अधर्म का नाश करते हैं। इस दौरान दिलीप यादव, ज्ञान प्रकाश यादव,अमर सिंह रूद्र पाल नैपाल मस्तराम संतप्रसाद अनिल कुमार रामशंकर नरेंद्र कुमार आदि सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...