बदायूं, फरवरी 21 -- क्षेत्र के गांव बधौली में बह्मदेव मंदिर पर चल रही श्रीमदभागवत कथा में गुरुवार को कासगंज के पधारी कथावाचक ऊषा देवी ने कंस वध का प्रसंग सुनाया। उन्होनें कहा कि कंस जो मथुरा का राजा था, एक अत्याचारी और क्रूर शासक था। उसकी बहन देवकी के आठवें पुत्र द्वारा उसकी मौत होने की भविष्यवाणी की गई थी। कंस ने देवकी के सभी पुत्रों को मारने का प्रयास किया, लेकिन भगवान कृष्ण, जो देवकी के पुत्र थे। उनके पिता वसुदेव ने एक सुरक्षित स्थान पर छुपा दिया था। कृष्ण और उनके भाई बलराम ने मथुरा में प्रवेश किया और कंस को उसके सिंहासन से उतारकर मार डाला। इस मौके पर धर्मपाल सिंह, ब्रजेंद्र कुमार वर्मा, हरवंश वर्मा, गोपाल बाबू, कल्याण वर्मा, श्रीराम, जंडैल सिंह, रुपसिंह, हेमसिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...