आगरा, दिसम्बर 3 -- सोरों क्षेत्र के लहरा में चल रहे श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का बुधवार को समापन हो गया। कथावाचक ने अंतिम दिन कंस वध, सुदामा चरित्र की कथा का रसपान कराया। सुदामा चरित्र का मंचन भी किया गया। सुदामा के स्वरूप को देख हर किसी की आंखों से आंसू छलक आए। श्रीमद् भागवत सप्ताह के अंतिम दिन की कथा के शुभारंभ पर चेयरमैन सोरों रामेश्वर दयाल महेरे अतिथि के रूप शामिल हुए। उन्होंने कथा वाचक निदान महाराज को पटका पहनाकर सम्मानित किया। कथा के विश्राम पर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...