सीतामढ़ी, अप्रैल 5 -- सुप्पी। थानाध्यक्ष ने पुलिस जवानों के साथ गश्ति के दौरान गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के कंसारा गांव से उत्तर बाइक पर ले जा रहे 900 बोतल नेपाली सौफी शराब पकड़ा। पुलिस वाहन आते देख धंधेबाज बाइक पर बोरा में लदे 900 बोतल शराब को छोड़कर अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि सुप्पी थाना में शुक्रवार को अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...